उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में यात्रा मार्ग पर तैनात होंगे स्वास्थ्य मित्र, तीर्थयात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे में चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की सेहत का ध्यान रखते हुए सरकार खास तैयारी कर रही है।

पहले चरण इतने स्वास्थ्य मित्र की होगी तैनाती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेहत का ख्याल रखने के लिए सरकार यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य मित्र तैनात करेगी। इनका मुख्य काम यात्रा रूट पर यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा और मदद पहुंचाना होगा। साथ ही पचास साल से अधिक उम्र के तीर्थ यात्रियों को यात्रा से पहले स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह भी दी जा रही है। इसके लिए यात्रा मार्ग के सभी जिलों को इसके लिए चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमे पहले चरण में 110 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती का निर्णय लिया गया है।