उत्तराखंड: बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के मद्देनजर जांच और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

देश के कई राज्यों में बढ़ते कोविड – 19 संक्रमण को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में परीक्षण और टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा। सोमवार को इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

कोविड गाइडलाइंस को प्रदेश में सख्ती से लागू किया जायेगा

चार धाम यात्रा के मद्देनजर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड गाइडलाइंस को प्रदेश में सख्ती से लागू किया जायेगा। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ये सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें, साथ ही यात्रा मार्गों पर चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुनिश्चित की जाए।

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट सहित सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे टीकाकरण शिविर

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कल विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली।डॉ. रावत ने कहा, देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रदेश में कोविड जांच और टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाएगी। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा इसको राज्य में सख्ती से लागू किया जाएगा। कोई भी कोरोना संक्रमण की चपेट में न आए इसके लिए आवश्यक होने पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट सहित सार्वजनिक स्थलों पर टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।

15 अप्रैल से पहले चार धाम यात्रा के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश

डॉ. रावत ने आगे कहा, “22 अप्रैल” से प्रदेश में चार धाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है, जिसमें देश भर से लाखों तीर्थयात्री शामिल होंगे। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक को चार धाम यात्रा मार्गों पर सभी चिकित्सा इकाइयों और अस्थायी चिकित्सा राहत बिंदुओं का निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए।इसके अलावा, उन्हें 15 अप्रैल से पहले चार धाम यात्रा के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।