उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के विरुद्ध याचिका पर आज भी सुनवाई होगी। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए मंगलवार को भी सुनवाई जारी रखी है।
आज होगी सुनवाई-
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से रुपये निकालकर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लोगों को बांटने के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।