उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं आज सोमवार को भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
स्कूल बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश के मद्देनजर चेतावनी जारी कर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून और उत्तरकाशी जिले में आज सोमवार 25 अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
