उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो रहा है। वहीं पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मैदानों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है।

स्कूल बंद रहेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के चलते मौसम विभाग ने चम्पावत, नैनीताल, और ऊधमसिंह नगर के साथ पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोडा जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते कुछ जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी हुए हैं। जिसमें देहरादून जिलाधिकारी ने आज यानी 23 जुलाई को कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी का यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।इसके अलावा चंपावत और पिथौरागढ़ में भी स्कूल बंद रहेंगे।