उत्तराखंड: यहां 19 वर्षीय एक युवक को लगी दो गोलियां, मौत


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में 19 वर्षीय एक युवक की दो गोलियां लगने से मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस-

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 19 वर्षीय फरमान पुत्र स्व. जहूर अहमद के रूप में हुई है। युवक का शव खून से लथपथ घर के पास स्थित दुकान में मिला। पुलिस ने मौके से दो तमंचे और खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। इस मामले में युवक के मोबाइल फोन में मिले ऑडियो से उसके खुद को गोली मारने की बात निकलकर आ रही है। मामला संदिग्ध है। पुलिस आत्महत्या या हत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।