उत्तराखंड: यहाँ 5.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक, महोदया, चमोली, श्रीमती श्वेताचौबे द्वारा  जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

5.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार

जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री धन सिंह तोमर पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद रावत मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 09.01.2022 को अभियुक्त राजू कार्की पुत्र प्रेम सिंह कार्की निवासी- सांगलाकोटी थाना सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल को रविग्राम के पास से 5.05 ग्राम अवैध स्मैक कीमत 40,000 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियोग पंजीकृत किया गया

जिसे माननीय न्यायालय विशेष सत्र न्यायाधीश महोदय गोपेश्वर के सम्मुख पेश किया गया ।  जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली जोशीमठ पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तीन मुकदमे पहले भी पंजीकृत हो रखे हैं दो मुकदमे श्रीनगर (पौड़ी) में और एक मुकदमा कोतवाली करणप्रयाग चमोली में दर्ज है। यह श्रीनगर से लेकर जोशीमठ तक सबसे बड़ा ड्रग पेडलर है ।  चमोली पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है।

पुलिस टीम –

निरीक्षक मनोज नेगी (एस0ओ0जी),
उप0नि0 विनोद रावत, आरक्षी 49 ना0पु0 भूपेंद्र,
आरक्षी 26 ना0पु0 चंदन नागरकोटी ( एडीटीएफ),  का0 अंकित पोखरियाल (एस0ओ0जी0),
का0 रविकान्त आर्या(एस0ओ0जी) शामिल रहे ।