उत्तराखंड: यहां पुलिस ने मोबाइल टावरो से बैटरी चोरी मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार, इतने लाख की बैटरियां बरामद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रपुर में पुलिस ने बेटरी चोरी करने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

तीन लोग गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर और रामनगर क्षेत्र से मोबाइल टावरो की बैटरियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को दिनेशपुर मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उनके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 12 बैटरियों और घटना के प्रयुक्त कार बरादम कर ली है। पुलिस की ओर से चोरी की गई बैटरियों की किमत नौ लाख रुपये बताई गई है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

एसपी क्राइम ने किया मामले का खुलासा

इस संबंध में रविवार को पुलिस कार्यालय में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते 28 मई को रिलायंस जियो के अधिकारी आयुष दुबे ने पुलिस को दी तहरीर कि 27 मई को पंतनगर यूनिवर्सिटी में उनकी कंपनी के तीन टॉवरों से सात लिथियम लान-न बैटरियां चोरी हो गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं चोरा का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने एक पुलिस टीम का गठन किया। शनिवार को टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर के जरिए तीन आरोपी छोई थाना रामनगर जिला नैनीताल निवासी ललित सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत, कालाढूंगी निवासी दीपक और कैनल रोड थाना ऋषिकेश जिला टिहरी गढ़वाल निवासी संदीप कुमार पुत्र काशीराम को दिनेशपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया।