उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चंपावत के विकास खंड लोहाघाट के खालगढ़ा में विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सास-ससुर और जेठ-जेठानी पर दहेज की मांग, मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने तहरीर में ससुराल पक्ष के ऊपर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया
खालगढ़ा की विवाहिता रीता पाठक ने पंचेश्वर कोतवाली में बेरीनाग निवासी अपने पति उमेश चंद्र पाठक, सास बसंती पाठक, ससुर विपिन चंद्र पाठक, जेठ विनोद पाठक और जेठानी लता पाठक पर दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट ,गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पंचेश्वर कोतवाली में तहरीर दी।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
पंचेश्वर कोतवाली के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया महिला की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 ,498A और 3/4 दहेज अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।