उत्तराखंड: यहां पुलिस ने 110 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छ में पुलभट्टा पुलिस ने 110 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक हजार रुपये नगद और एक मोबाइल बरामद कर उसकी बाइक को सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी के पास से 110 ग्राम स्मैक की गई बरामद

बीते रविवार सांय पुलभट्टा पुलिस गौला नदी के पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने किच्छा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार के भागने पर पुलिस ने उसे बलपूर्वक रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम जसविन्दर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी बमनपुरी भागीरथ शारदापुरी पूरनपुर जिला पीलीभीत बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है। पकड़ी गई स्मैक वह बरेली से लेकर आ रहा था। वह इसे ग्राम दरऊ के रास्ते सितारंगज बेचने की लिए जा रहा था।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने आरोपी के पास से एक हजार रुपये, एक मोबाइल बरामद कर उसकी बाइक को सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

टीम में मौजूद रहे

पुलिस टीम में एसआई पवन जोशी, सुरेश पसबोला, हे.का. धरमवीर सिंह, का. महेन्द्र सिंह और चारू पंत रहे।