यहां पुलिस ने होटल में देह व्यापार कराने वाले होटल स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
7 युवक व 10 युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था
बीती 14 मई को उधमसिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य के नेतृत्व में टीम ने सरवरखेड़ा स्थित होटल पैराडाइज से 7 युवक व 10 युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था । जिसमें होटल स्वामी वेद प्रकाश चौहान व उनकी पत्नी की अपराध में संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद आरोपी होटल स्वामी मौका पाकर फरार हो गया था।
कुंडा थाना पुलिस ने आरोपी होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान को किया गिरफ्तार
जिसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी बसंती आर्य की तहरीर के आधार पर थाना कुंडा पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा-3/4/5/6/7/8/9 ,354IPC व 7/8/16/17एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार की देर रात कुंडा थाना पुलिस ने आरोपी होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान पुत्र स्व. रघुनंदन चौहान को क्षत्रिय नगर सरवरखेड़ा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।