उत्तराखंड: सीएम धामी से आइसलैंड के उच्चायुक्त गुडनी ब्रैगसन ने की भेंट, इन विषयों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में आइसलैंड के उच्चायुक्त श्री गुडनी ब्रैगसन ने शुक्रवार को भेंट की।

इन विषयों पर हुई चर्चा

आइसलैंड के उच्चायुक्त श्री गुडनी ब्रैगसन ने पर्यटन, शिक्षा, स्वरोजगार, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सरहाना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी एवं आइसलैंड के उच्चायुक्त के बीच द्विपक्षीय व्यापार और सांस्कृतिक प्रचार, शिक्षा पर्यटन, फिशरीज, ग्रीन एनर्जी के रूप में भूतापीय ऊर्जा एवं अन्य संभावनाओं पर चर्चा की गई।

उत्तराखण्ड में पर्यटन एवं तीर्थाटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन एवं तीर्थाटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। इस दिशा में राज्य सरकार का विशेष फोकस है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों में शामिल है। अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आइसलैन्ड दूतावास के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से भी मुलाकात की और उत्तराखण्ड में भूतापीय ऊर्जा के प्रयोग का प्रोजेक्ट रखा।इसके तहत ग्रीन एनर्जी के रूप में भूतापीय ऊर्जा, जीओ थर्मल का प्रयोग बद्रीनाथ सहित राज्य के प्रमुख चिन्हित स्थलों पर किया जायेगा ।