उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टनकपुर (चंपावत) में बनबसा से टनकपुर तक हिलजात्रा निकाली गई। यह हिलजात्रा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और पर्वतीय समाज की ओर निकाली गई।
हिलजात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत
इस मौके पर जगह-जगह समाज के लोगों ने हिलजात्रा का भव्य स्वागत किया। हिलजात्रा में लखियाभूत, हिरन चितल और बैल देखने लोग के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण की पहल के तहत पहली बार हिलजात्रा 2024 आयोजित हुई। जिसका नगर के राजाराम चौराहा, पीलीभीत चुंगी समेत नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।