उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश में अब होमगार्डों को कंप्यूटर के संचालन और अंग्रेजी बोलने में दक्ष बनाने की तैयारी हो रहीं हैं।
दिया जाएगा एक माह का प्रशिक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में कमांडेंट जनरल होमगार्ड आईजी केवल खुराना ने सभी जिलों के जिला कमांडेंट को प्रशिक्षण दिलाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड में भी होमगार्डों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंप्यूटर सीखने के लिए होमगार्डों की जिला मुख्यालय में एक घंटे की क्लास होगी। सभी जिला कमांडेंट को इच्छुक होमगार्डों से 30 दिसंबर से आवेदन मांगने के निर्देश दिए हैं।