उत्तराखंड: भालू के हमले‌ से पत्नी को बचाने गये पति ने गंवाई जान, जंगल में घास काटने गये थे दंपति

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली में जंगल में घास लेने गए दंपति पर भालू ने हमला कर दिया। जिसमें पति की मौत हो गई।

भालू के हमले में पति की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली जिले के ज्योतिर्मठ ब्लाक स्थित डुमक गांव में सुंदर सिंह सनवाल (38) और उनकी पत्नी लीला देवी गुरुवार सुबह करीब सात बजे जांखी तोक के जंगल में घास लेने गए थे। तभी झाड़ियों में छिपे एक भालू ने लीला पर हमला कर दिया। भालू के साथ दो शिशु भी थे। लीला की चीख सुनकर सुंदर उन्हें बचाने के लिए भालू से भिड़ गए। तभी निकट स्थित खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने हल्ला सुना तो मौके पर पहुंचे और हल्ला कर भालू को भगाया। तब तक भालू सुंदर के सिर और गर्दन पर पंजे मारकर उनको गंभीर घायल कर चुका था। भालू के हमले से वह खाई में गिर गए। लीला को भी भालू के हमले से हाथ, पीठ और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद घायल दंपती को ग्रामीण किसी तरह गांव ले गए, लेकिन तब तक सुंदर ने दम तोड़ दिया था। वहीं पत्नी को हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश उपचार भेजा गया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।