यहां एक पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया ।इसके बाद युवक ने खुद ही थाने में जा कर अपना जुर्म कबूल लिया । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
जाने पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र के डुमनपुरी गांव निवासी बबलू की शादी कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी सुशीला के साथ हुई थी। उनके बीच आए दिन विवाद होते रहता था । पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था । आरोपी ने बीते रात अपनी सोई हुई पत्नी की चुन्नी से गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी और आज सुबह होने पर वह खुद खानपुर थाने पहुंच गया । और उसने पुलिस को सूचना दी की उसने अपनी पत्नी को मार दिया है । पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में ले लिया । वहीं बताया जा रहा है कि मृतका की बबलू के साथ दूसरी शादी थी। उनके 10 व 12 वर्ष के दो बच्चे हैं।
मृतका के भाई ने दी तहरीर
सूचना मिलने पर मृतका के स्वजन भी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।