उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पति ने की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में पति ने गृह क्लेश के चलते पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र की जमालपुर कलां स्थित गौरव विहार कॉलोनी में मूल रूप से बिहार का रहने वाला सुरेंद्र अपनी पत्नी लक्ष्मी और एक बेटी व बेटे के साथ रहता है। सोमवार की दोपहर दोनों बच्चे स्कूल से लौट कर आए तो घर के बाहर ताला लगा हुआ मिला। तब तक वह पड़ोस में इंतजार करने लगे। देर रात तक कोई नहीं आया तो अनहोनी का आभास हुआ और दरवाजा तोड़ा गया। अन्दर देखा तो महिला मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। पति ताला लगाकर फरार हो गया था। पड़ोसियों ने बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होती रहती थी। पुलिस जांच कर रही है।