उत्तराखंड: पति की हैवानियत, नशे में पत्नी से किया विवाद और फर्श पर पटका सिर, मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव में शराब के नशे में पति का पत्नी से विवाद हुआ। जिस पर उसने पत्नी की पिटाई कर उसका सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों की शादी के अभी महज 3 साल ही हुए थे। इरशाद की शादी 3 साल पहले रसूलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी इसराना से हुई थी। दोनों के अभी बच्चे नहीं हैं। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।