उत्तराखंड: आईएएस बंसीधर तिवारी को मिली डीजी शिक्षा की जिम्मेदारी, अजय नौडियाल को मिला यह प्रभार, आदेश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में डीजी विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान 17 फरवरी से 28 मार्च तक मसूरी स्थित LBS अकादमी में आयोजित इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रतिभाग करने जा रही है। जिसके चलते आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को डीजी विद्यालयी शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अपर शिक्षा निदेशक, सीमैट, अजय नौडियाल को बेसिक शिक्षा निदेशक का दायित्व सौंपा गया है। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।