उत्तराखंड: अगर कोई राज्य यूसीसी लागू करने में पहला राज्य बनने जा रहा है, तो वह उत्तराखंड होगा- राजनाथ सिंह

उत्तराखंड राज्य में जल्द समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगा। जिसके बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

कहीं यह बात

जिस पर अब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड से आने वाले लोगों की ओर से लखनऊ में ‘उत्तरायणी कौथिक’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें एक सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा- मुझे लगता है कि अगर कोई राज्य समान नागरिक संहिता लागू करने में पहला राज्य बनने जा रहा है, तो वह उत्तराखंड होगा।