उत्तराखंड: 10 मार्च को परिणाम आए और EVM खुले तो उस EVM में से केवल कमल की झड़ियां निकलें – सीएम धामी

उत्तराखंड में 14 को मतदान होना है । ऐसे में चुनाव बिगुल तेजी से बजने लगा है । सभी राजनितिक दलों का विपक्ष पार्टियों के लिए जुबानी हमला करने का दौर जारी है । बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को खूनी पंजा करार दिया है ।

कमल के फूल में लक्ष्मी जी को लाना है और फिर से कमल खिलाना है: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 10 मार्च को परिणाम आए और EVM खुले तो उस EVM में से केवल कमल की झड़ियां निकलें और दीपावली जैसा हो जाए । उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा दीपावली पर हम लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं । लक्ष्मी जी ना तो साइकिल पर आती हैं, ना झाडू पर आती है, ना हाथी पर आती है, और खूनी पंजे पर भी नहीं आती है…. तो कमल के फूल में लक्ष्मी जी को लाना है और फिर से कमल खिलाना है ।