उत्तराखंड: अगर आप भी पालते हैं कुत्ता और बिल्ली, तो हो जाए सतर्क, इस फीवर की चपेट में आने से बचाएं अपने पालतू जानवर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार से मामले सामने आए हैं। जो पालतू जानवरों को अपनी चपेट में ले रहा है।

टिक वायरल फीवर

हम बात कर रहे हैं टिक फीवर की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टिक फीवर नाम का ये खतरनाक संक्रमण पालतू जानवरों को अपनी चपेट में ले रहा है। अगर आप भी कुत्ता, बिल्ली पालते हैं तो सतर्क हो जाइए और अपने पालतू जानवरों का खास ध्यान रखें। इस संबंध में चिकित्सकों का कहना है कि सिर्फ टीकाकरण और साफ-सफाई से अपने प्यारे पेट्स को इस बीमारी से बचाया जा सकता है। इसमें उल्टी, दस्त, भूख न लगना जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं और अगर समय रहते इलाज न हुआ तो जानवर की जान तक जा सकती है।

पालतू जानवरों का रखें ध्यान

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे मामले हरिद्वार, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से लगातार सामने आ रहे हैं। इन दिनों कुत्तों और बिल्लियों में टिक फीवर तेजी से फैल रहा है। ये संक्रमण इतना खतरनाक है कि आपके पालतू का फेफड़ा तक खराब कर सकता है।