उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव होने लगा है। मानसून अपनी दस्तक देने वाला है। वहीं बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है।
दी यह जानकारी
इसी बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत की तीर्थयात्रा से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन ने आदि कैलाश और ओम पर्वत की तीर्थ यात्रा से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। कैलाश और ओम पर्वत की तीर्थयात्रा आज 25 जून से अस्थाई रूप से रोक दी जाएगी। बीते कल सोमवार को एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी।
इस वजह से लिया फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे की वजह भी सामने आई है। बताया है कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में मानसून आने की वजह से तीर्थयात्रा पर जाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला किया गया है।