उत्तराखंड: आइआइटी रुड़की ने लांच किया किसान मोबाइल एप


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की ने कृषि-मौसम परामर्श सेवाओं के लिए किसान मोबाइल एप लांच किया। राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र-इसरो के सहयोग से इस मोबाइल एप को बनाया गया है।

मौसम परामर्श सेवाओं के लिए उपयोगी-

इस ऐप के माध्यम से किसानों को सिर्फ उनकी ओर से चयनित ब्लाक का ही मौसम पूर्वानुमान और एडवाइजरी बुलेटिन मिलेगा। किसानों से एप के जरिये मिले फीडबैक और सुझावों से कृषि मौसम परामर्श सेवाओं को और उपयोगी बनाया जाएगा।