श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बरिंदरजीत सिंह द्वारा “नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।
संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को रोका तो वह पुलिसकर्मियों को देखकर खेतो की ओर भाग गया
उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय श्री हिमांशु वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय श्री ओम प्रकाश के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज महोदय के निकट निर्देशन में दिनांक 27/1/2022 को चौकी सरकडा, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के आजादपुरदौरान खुनसरा सितारगंज के पास संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति बून्दा पुत्र इमाम निवासी पन्डरी थाना सितारगंज उधम सिंह नगर ,30 वर्ष
को रोका तो वह पुलिसकर्मियों को देखकर खेतो की ओर भाग गया शक होने पर पीछा कर लगभग 20 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया इसकी जामा तलाशी में एक अदद नाजायज चाकू रम्पुरिया बरामद हुआ, अवैध चाकू बरामदगी के आधार पर उस व्यक्ति को धारा 4/25 A Act के अंतर्गत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में अभियोग अंतर्गत धारा 4/25 A Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराया जाएगा
बरामदगी
एक अदद चाकू रामपुरिया
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक जगदीश तिवारी
3- कॉन्स्टेबल 664 बलवन्त
4- कॉन्स्टेबल 804 मनोज कुमार