उत्तराखंड: समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर जरूरी जानकारी, सीएम ने रद्द किया कैबिनेट के साथ अयोध्या दौरा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है‍। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के लिए बनाई गई ड्राफ्टिंग कमेटी फरवरी में अपनी रिपोर्ट सरकार को जमा करा सकती है।

समान नागरिकता संहिता लागू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 02 फरवरी को यह रिपोर्ट सरकार को जमा कर सकती है। साथ ही बताया कि ड्राफ्ट कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार इस रिपोर्ट को विधि, वित्त और न्याय विभाग के पास भेजेगी। इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जस्टिस रंजना प्रकाश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय यूसीसी कमेटी ने अपना ड्राफ्ट पूरा कर लिया है. यह जानकारी मुझे आज ही दी गई है। जैसे ही हमें ड्राफ्ट मिलेगा, हम विधान सभा का सत्र बुलाएंगे और पूरे राज्य में समान नागरिकता संहिता लागू कर देंगे।

अयोध्या दौरा रद्द

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गये हैं। वही अब जानकारी सामने आई है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या यात्रा को रद्द कर दिया है।