उत्तराखंड: ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए आ रहें लोगों के लिए जरूरी खबर, इन दो दिन बंद रहेगी राफ्टिंग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन की विशेष पहचान है।

जारी किए आदेश

जगह जगह से लोग यहां राफ्टिंग के लिए आते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस बीच खबर सामने आई है कि यहां होली के मद्देनजर 24 व 25 मार्च को राफ्टिंग नहीं होगी। इस दिन यहां राफ्टिंगकी गतिविधि बंद रहेगी। 24 व 25 मार्च को गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग की गतिविधि का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में पुलिस तथा राफ्टिंग संचालकों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने आदेश भी जारी किए हैं।