उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का इसी माह में आगाज होने वाला है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच चारधाम यात्रा से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है।
चारधाम यात्रा का 10 मई से आगाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्तों को चारधाम यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें यह निर्देश दिए है कि चारधाम यात्रा 2024 के लिए ट्रैक्टर-ट्रकों पर उत्तराखंड में आने पर रोक रहेगी। कहा है कि सभी राज्य अपने स्तर से ही ऐसे वाहनों को आने से रोकने की व्यवस्था करें।
एडवाइजरी जारी की
📌📌चारधाम आने वाले वाहनों का ग्रीन व ट्रिप कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। वाहन संचालक दोनों कार्ड uk.gov.in पर ऑनलाइन बनवा सकते हैं।
📌📌वाहन चलाते समय मोटर कैब/ मैक्सी कैब में टेप रिकार्डर, सीडी प्लेयर, रेडियो पर प्रतिबंध होगा।
📌📌टूरिस्ट बस में कंडक्टर के नियंत्रण के साथ ही टेप रिकार्डर, सीडी प्लेयर, रेडियो बजा सकेंगे।
📌📌चारधाम यात्रा मार्ग पर कचरे की रोकथाम के लिए हर वाहन में डस्टबिन लगाना अनिवार्य होगा।