उत्तराखंड: जरूरी खबर: चारधाम यात्रा पर आने वाले निजी वाहनों का भी होगा पंजीकरण, जाने


उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। अब प्रदेश में इस वर्ष चारधाम यात्रा पर आने वाले निजी वाहनों का भी पंजीकरण करने की तैयारी की जा रही है।

साफ्टवेयर तैयार किया गया है-

जिसके लिए परिवहन विभाग ने यात्रा के लिए एक साफ्टवेयर तैयार किया है। इसके माध्यम से व्यावसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी करने के साथ ही निजी वाहनों का पंजीकरण भी किया जाएगा। जिसमें वाहन में सवार व्यक्तियों के विषय में भी जानकारी देनी होगी। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि वाहनों व यात्रियों के संबंध में विभाग के पास डाटा उपलब्ध रहे।