उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना) एवं गुल्मनायक पद पर सीधी भर्ती की शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु नियत तिथि दिनांक 12.09.2024 को अत्यधिक वर्षा के कारण जिन अभ्यर्थियों के शारीरिक माप-जोख के पश्चात शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं हो पायी है, इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 07. 10.2024 को प्रातः 0600 बजे से सम्पादित की जायेगी। सम्बन्धित अभ्यर्थी नियत तिथि को अपने प्रवेश पत्र के साथ समय पर भर्ती केन्द्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। नियत तिथि को अनुपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अग्रिम तिथि प्रदान नहीं की जायेगी।
Related Posts
13 नवंबर: तुलसी विवाह आज, दोपहर तक यह रहेगा शुभ मुहूर्त
आज 13 नवंबर 2024 है। आज तुलसी विवाह का पावन पर्व मनाया जा रहा है । हिंदू धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। इस महीने भगवान विष्णु , माता लक्ष्मी के साथ-साथ तुलसी पूजन करना शुभ फलदायी माना जाता है। जानें शुभ मुहूर्त तुलसी विवाह पूजन इस साल…
अफवाहों ने बढ़ाई पैट्रॉल पम्पों में भीड़….उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 अक्टूबर)
◆ आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्रों ने पराली से बैटरी बनाने की तकनीक विकसित की है। प्रदूषण की समस्या से दिलाएगी निज़ात। ◆ कुमाऊँ में भारी बारिश के बाद से मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गई हैं। अभी भी चार लोग लापता । ◆ रानीखेत : पेट्रोल डीजल की…
उत्तराखंड कोविड अपडेट: आज मिले इतने नए संक्रमित
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को , कोरोना के कुल 14नए मामलें दर्ज किये गये । आज एक मरीज की मृत्यु भी हुई । प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी आज 20 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए । अब राज्य में सक्रिय मामलों की…