उत्तराखंड: जरूरी अपडेट: राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए करें आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा से जुड़ी जरूरी अपडेट सामने आई है।

देखें जानकारी

इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 जिलों में राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में 630 सीट के लिए परीक्षा होगी। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अभ्यर्थी आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी इन से भी आवेदन को डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा के आवेदन अध्ययनत विद्यालयों में 13 दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। वहीं प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मार्च 2026 को परीक्षा की संभावित तिथि घोषित की गई है। सरकार की ओर से जिलों के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा छह में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को 12 वीं तक निशुल्क आवासीय शिक्षा मिलती है।