उत्तराखंड: UCC को लेकर जरूरी अपडेट, मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेजा बिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विधानसभा में हाल ही में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) बिल पास हुआ है। जिसके बाद इसे राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा गया। अब इसे राष्ट्रपति भवन भेजा गया है।

राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद बनेगा कानून

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के राज्यपाल ने यूसीसी विधेयक राष्ट्रपति को भेजा है। राजभवन की ओर से इस पर विचार करने के बाद विधायी विभाग को भेजा था। विधायी के माध्यम से इसे राष्ट्रपति को भेजा गया है। राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद ये कानून लागू हो जाएगा। इसके साथ ही यह कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।