उत्तराखंड: UCC को लेकर जरूरी अपडेट, यूजीसी विधेयक को मिल गई राष्ट्रपति की मंजूरी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विधानसभा में हाल ही में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) बिल पास हुआ है। जिसके बाद इसे राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा गया और फिर इसे राष्ट्रपति भवन भेजा गया।

यूसीसी विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यूसीसी विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। अब नियमावली बनने के बाद इसे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी की पुष्टि की जानकारी सचिव गृह शैलेश बगोली ने दी है। इसके साथ ही यह कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।