उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भू कानून को लेकर खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि उत्तराखंड में जल्द कड़ा भू कानून लागू किया जाएगा।
भू कानून शीघ्र हो सकता है लागू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर वर्तमान भू कानून के परीक्षण के लिए पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की गई। समिति ने पांच सितंबर, 2022 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक
मुख्यमंत्री धामी ने सुभाष कुमार समिति की रिपोर्ट के अध्ययन और सशक्त भू कानून बनाने पर विचार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में समिति गठित की। गठित समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को अगले माह तक सौंप सकती है। रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार कड़े भू-कानून का रास्ता साफ कर सकती है। जिसके बाद शीघ्र प्रदेश में भू कानून लागू हो सकता है।