उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक छात्र के साथ ठगी का मामला सामने आया है।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार पुलिस को नागपुर निवासी हरिश्चंद्र घुरडे नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे प्रणय सुनील घुरडे को एनडीए की कोचिंग कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट पर खोजबीन की तो ऑफिसर्स एनडीए एकेडमी के बारे में पता चला। यहां के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि वह एक स्थानीय स्कूल से 12वीं भी कराते हैं। उनके ब्राउजर पर तमाम तरह की सुविधाएं भी दर्शाई गईं थीं। एडमिशन के लिए राजी होने पर 2.80 लाख रुपये देने की बात कही। इसके अलावा 40 हजार रुपये एडमिशन के वक्त कोचिंग के लिए भी लिए गए। बताया गया कि यहां हॉस्टल की सुविधा मिलेगी। बाद में पता चला कि बच्चों को प्रेमनगर स्थित एक होटल में रखा गया है। वहां कोई सुविधा नहीं दी गई है।
मुकदमा दर्ज-
जिसके बाद पुलिस ने एनडीए की कोचिंग और हॉस्टल में रुकवाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने वाले कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।