उत्तराखंड: शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत तैनात पर्यावरण मित्रों का बढ़ा मानदेय …

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत के बनबसा स्टेडियम का विस्तारीकरण खेल विभाग के अंतर्गत कराए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर से सितारगंज तक 4 लेन सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

सफाई कर्मचारियों (पर्यावरण मित्रों) का मानदेय बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत तैनात सभी सफाई कर्मचारियों (पर्यावरण मित्रों) का मानदेय बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया है। इस फैसले से प्रदेश के लगभग 6000 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे।

एक साल में तीन सिलेंडर मुफ़्त देने का वादा

श्री धामी ने कहा कि पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है। इसके अलावा नए बजट में सरकार ने गरीब परिवारो हेतु एक साल में तीन सिलेंडर मुफ़्त देने का वादा किया है, जो पूरा किया जाएगा।

मुख धार्मिक स्थलों को रोपवे सुविधा से जोड़ा जाएगा

पर्वतमाला योजना के तहत राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों को रोपवे सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है।