उत्तराखंड: ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामले, अलग-अलग खाते से उड़ाये 1.54 लाख रूपये

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

जाने पूरा मामला

एक ऐसा ही मामला काशीपुर से सामने आया है। काशीपुर में स्टेडियम रोड प्रकाश रेजीडेंसी निवासी रचित अग्रवाल पुत्र हरि ओम अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 जुलाई 2023 को लगभग दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन वित्तीय धोखाधडी कर उसके अलग-अलग बैंक खातों से 1,54000 रुपये निकाले गये। जिसके बाद धोखाधड़ी का पता चला।

मुकदमा दर्ज

इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।