उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में हर जगह जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ रही है। जिसने सरकार, प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में जंगल में आग की घटनाओं से जहां एक ओर वनों को नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर सेहत पर भी असर पड़ रहा है।
जंगलों की आग से वनों और सेहत को नुकसान
पिथौरागढ में लंबे समय से बारिश नहीं होने और जंगलों में लग रही आग से वातावरण में धुंध गहराती जा रही है। इससे लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिस पर लोगों में आंखों में जलन और दमा के रोगियों में सांस लेने में परेशानी बढ़ने लगी है। ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों से मास्क लगाने, आंखों को धुंध से बचाने के लिए चश्मे का उपयोग करने और उबला पानी पीने की सलाह दी है।