चम्पावत में विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर चम्पावत जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा को अगले तीन दिनों के लिए पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है।
अगले 3 दिन मैत्री सेवाएं भी रहेंगे ठप,नेपाली पेंशनर्स की बढ़ेगी दिक्कत
अब मतदान संपन्न होने के बाद ही 15 फरवरी से दोनों देशों के बीच आवागमन शुरू होगा।
चुनाव से 72 घंटे पूर्व इंडो-नेपाल सीमा बंद होने के कारण आने वाले तीन दिनों तक दोनों देशों के बीच मैत्री सेवाएं भी पूरी तरह ठप रहेंगी।
मतदान संपन्न होने तक बंद रहेगा आवागमन, प्रभावित होगा कारोबार
इसके अलावा दोनों देशों के बीच कारोबार तीन दिनों तक प्रभावित रहेगा। अधिकतर नेपाली नागरिक सामान की खरीददारी और पेंशन के लिए आए दिन भारत आते हैं। टनकपुर बनबसा के बैंकों में ही नेपाल के पूर्व सैनिकों की पेंशन आती है। वहीं रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध, सब्जी इत्यादि बेचने के लिए नेपाल के ब्रह्मदेव, खल्ला, मुसैटी, गड्डा चौकी के लोग भारत आते हैं। लेकिन विस चुनाव के चलते शुक्रवार शाम छह बजे से सीमा को 14 फरवरी तक सील कर दिया गया है।
15 फरवरी को सीमा खोली जाएगी:
अब 15 फरवरी को सीमा खोली जाएगी। इधर, एसएसबी के एसी अभिनव तोमर के मुताबिक सीमा की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बॉर्डर सील के दौरान पेट्रोलिंग भी जारी रहेगी।