उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम पंहुचे उघोगपति मुकेश अंबानी, बाबा केदार व श्रीहरि की पूजा अर्चना की, मंदिर समिति को दिया 10 करोड़ का दान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उघोगपति व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी आज शुक्रवार को उत्तराखंड पंहुचे।

हुआ भव्य स्वागत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से मुकेश अंबानी व उनके साथ पहुंचे अन्य लोग दो हेलिकॉप्टर से बदरी-केदारनाथ के दर्शनों के लिए रवाना हुए। मुकेश अंबानी सुबह करीब 8:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह 8:30 बजे हेलिकॉप्टर से बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए रवाना हुए। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मुकेश अंबानी के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी व पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया। मुकेश अंबानी को उत्तराखंडी टोपी व मफलर भी भेंट किया गया। मुकेश अंबानी की केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम में बड़ी आस्था है। वह हर साल इन दोनों धामों में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी ने बदरी व केदार धाम को 10 करोड़ रुपये भी दान किए हैं।