उत्तराखंड: इंटीग्रेटेड हिमालयन मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन-द्वितीय 2025 शुरू, खास है उद्देश्य

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते कल शुक्रवार को देहरादून से ‘इंटीग्रेटेड हिमालयन मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन-द्वितीय 2025 को भारतीय सेना मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया कि अभियान में 25 मोटरसाइकिलाें का समूह 13 दिन तक यात्रा पूरी करेंगे। ‘इंटीग्रेटेड हिमालयन मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन देहरादून से प्रारंभ होकर रूड़की, रायवाला, गौचर, जोशीमठ, रत्तना कोना, माणा, नीति पास, रिमखिम, कुर्कतुई, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, हर्षिल, थागला एक होते हुए पुनः हर्षिल, रायवाला और रूड़की तक की साहसिक परिक्रमा करेगा। इस अभियान का उद्देश्य कारगिल युद्ध के वीरों को सम्मान देना, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता बयान करना और स्थानीय युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। इसके अंतर्गत स्थानीय लोगों से संवाद आयोजित कर ‘ऑपरेशन विजय’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना के साहस और शौर्य की गाथाओं को साझा किया जाएगा।