उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज रविवार 03 मार्च से राष्ट्रीय प्लस पोलियो दिवस के अवसर पर पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया जाएगा।
13 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अभियान के तहत प्रदेशभर में 0 से 5 आयु वर्ष के 13 लाख 48 हजार 250 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। आज सभी पोलियो बूथों पर यह खुराक पिलाई जाएगी। जबकि चार से नौ मार्च तक आशा कार्यकत्री व स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाएंगे।
कोई भी बच्चा पोलियो की ख़ुराक से न रहें वंचित, की यह अपील
इस संबंध में जनपदों के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिये जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं।इसके अलावा सभी लाभार्थी बच्चों के माता-पिता से भी अपील की गई है कि वह अपने बच्चों को पोलियो ड्राप जरूर पिलाएं, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की ख़ुराक से वंचित न रहें।