उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून शांति टेनिस अकादमी में आज अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। यह प्रतियोगिता उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन व शांति टेनिस अकादमी की ओर से इंडियन ट्री उत्तराखंड ओपन इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित होगी।
64 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग-
इस प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें अमेरिका सहित फ्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के खिलाड़ी शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता 14 मार्च से 19 मार्च तक चलेगी।