उत्तराखंड: शार्क टैंक इंडिया में मिला निवेश, बनाई खास मशीन, घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

उत्तराखंड के युवाओं ने एक खास मशीन बनाई है। इन युवाओं ने नेशनल टीवी पर प्रसारित शार्क टैंक इंडिया शो से अपनी पहचान बनाई ।

शार्क टैंक इंडिया शो से सुर्खियों में आए-

सोशल मीडिया पर यह टीम तब सुर्खियों में आई, जब उन्हें देशभर के लोगों ने नेशनल टीवी पर प्रसारित शार्क टैंक इंडिया शो में देखा। इस अलग तरह के रियलिटी शो में देहरादून के इस स्टार्टअप में उद्यमी पीयूष बंसल, गजल अलघ, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल और नमिता थापर ने एक साथ एक करोड़ का निवेश किया।

खास मशीन की सुविधा-

जिसके बाद दून के पांच युवाओं ने पॉकेट साइज ईसीजी मशीन बनाई, जिससे आसानी से घर पर इस्तेमाल कर जिंदगी बचाई जा सकती है। इस डिवाइस से जांच के लिए स्मार्ट फोन में स्पंदन एप डाउनलोड करना होता है। डिवाइस को तार के जरिये स्मार्ट फोन से जोड़ते हैं। डिवाइस के दूसरे छोर से ईसीजी की तीन चेस्ट रीडर लीड छाती पर लगाने होते हैं। चेस्ट रीडर लीड शरीर पर कहां-कहां लगानी हैं, इसके लिए एप गाइड करता है।