उत्तराखंड: आईटीबीपी को मिले इतने नए युवा अधिकारी, एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद ITBP की मुख्यधारा में हुए शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मसूरी में बीते कल सोमवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।

पासिंग आउट परेड का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परेड में मुख्य अतिथि आईटीबीपी के अपर महानिदेशक, वैस्टर्न कमांड, संजय कुमार चौधरी शामिल हुए। उन्होंने पास आउट होने वाले सभी अधिकारियों को बल की मुख्य धारा में शामिल होने पर बधाई दी। जिसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को 36 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं। एक साल के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद परेड में अंतिम पग भरते ही ये अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हुए। इसमें 27 सहायक सेनानी/जीडी और छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एक उप सेनानी/ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व आठ सहायक सेनानी/चिकित्सा अधिकारी हैं, जिनमें चार महिला चिकित्सा अधिकारी भी हैं।

इन राज्यों के प्रशिक्षणार्थी शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परेड में पासआउट होने वाले अधिकारियों में हरियाणा से 07, उत्तर प्रदेश से 06, केरल से 04, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली से 03-03, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु व मणिपुर से 02-02, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक व लद्दाख से 01-01 प्रशिक्षणार्थी शामिल है।