उत्तराखंड: आईटीबीपी मसूरी को दूसरी बार मिला सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान का अवॉर्ड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यूनियन होम मिनिस्टर ट्रॉफी फॉर बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का अवॉर्ड दूसरी बार आईटीबीपी अकादमी मसूरी को मिला है। आईटीबीपी मसूरी को वर्ष 2021-22 के लिए पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी दिया गया है।

मसूरी को वर्ष 2021-22 के लिए पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से किया सम्मानित

भारत तिब्बत सीमा पुलिस मसूरी को वर्ष 2021-22 के लिए पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। आईटीबीपी मसूरी को अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान कैडर में यह पुरस्कार दिया गया है। जिसमें देश के 15 राजपत्रित अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें सीएपीई (आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, असम राइफल, एनएसजी) उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी, राष्ट्रीय शामिल हुए। वहीं, ट्रॉफी लेकर लौटने पर अकादमी निदेशक पीएस डंगवाल का भव्य स्वागत किया गया।

एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) रैंक के एक अधिकारी ने किया टीम का नेतृत्व

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की टीम ने ऑनलाइन मूल्यांकन के साथ आईटीबीपी अकादमी मसूरी का भौतिक निरीक्षण भी किया गया था। इस टीम का नेतृत्व एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) रैंक के एक अधिकारी ने किया। जिसमें एक आईजी स्तर के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। टीम ने तीन दिनों तक अकादमी में प्रशिक्षण गतिविधियों का मूल्यांकन किया और प्रशिक्षुओं का ऑन द स्पॉट टेस्ट भी लिया। जिसमें शारीरिक मानक, आउटडोर गतिविधि के साथ इनडोर क्लासेज भी शामिल थी।

टीम ने प्रशिक्षण के पेशेवर ज्ञान और शैली का भी किया मूल्यांकन

इसके अलावा टीम ने प्रशिक्षण के पेशेवर ज्ञान और शैली का भी मूल्यांकन किया। इसके बाद 5 सितंबर को बीपीआर एंड डी मुख्यालय दिल्ली में आयोजित एक समारोह में आईटीबीपी अकादमी मसूरी ने सभी मानदंडों को पूरा करते हुए यह खिताब हासिल किया। केंद्रीय गृह सचिव ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए महानिरीक्षक और निदेशक पीएस डंगवाल को केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया।

आईटीबीपी अकादमी मसूरी को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान का ट्रॉफी

इससे पहले भी अकादमी को वर्ष 2016-17 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से भी सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में आईटीबीपी अकादमी मसूरी देश का पहला प्रशिक्षण संस्थान है, जिसे दो बार यह पुरस्कार दिया गया है। वहीं, इस खुशी के पल का जश्न मनाने के लिए आईटीबीपी अकादमी मसूरी एडीएम विंग में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अकादमी निदेशक पीएस डंगवाल दिल्ली से ट्रॉफी लेकर लौटे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।