उत्तराखंड में नौकरी के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। उत्तराखंड मेडिल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी में नर्सिंग ऑफिसर के 1455 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।
नोटिफिकेशन जारी
इस जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए डिप्लोमा धारक/डिग्री धारक महिला/पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जीएनएम डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया होना चाहिए। इसके अलावा स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है।
दिसंबर में होंगे आवेदन शुरू
इसके लिए 12 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2024 है।
वेबसाइट
अभ्यर्थी आवेदन विज्ञापन की शर्तों के अनुसार ऑफिशियल वेबसाइट https://ukmssb.org/पर 12 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे।