उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से भेंट की। साथ ही उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद का स्मृति चिन्ह एवं नई फिल्म नीति की पुस्तिका भेंट की।
दी यह जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. नितिन उपाध्याय ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से भेंट की। जिस पर उन्होंने नई फिल्म नीति 2024 की जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने में पुलिस विभाग की भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। साथ ही उन्होंने फिल्म विकास परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी। जिस पर पुलिस महानिदेशक ने उत्तराखण्ड फिल्म नीति की सराहना की और कहा कि पुलिस विभाग द्वारा फिल्म निर्माताओं को सुगम वातावरण उपलब्ध कराने के लिये हर संभव सहयोग दिया जायेगा। इसके लिए बैठक के साथ बैठक कर शूटिंग अनुमति प्रक्रिया में पुलिस विभाग से जुड़े सभी पक्षों पर विस्तृत विचार विमर्श होगा।