दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हरिद्वार, सिडकुल के एक होटल में ऑटो चालकों व टैक्सी चालकों से संवाद किया। इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे सीएम केजरीवाल का आप कार्यकर्ताओं और आप प्रभारी महनिया समेत कर्नल अजय कोठियाल ने उनका स्वागत किया।
केजरीवाल ने यह वादे किए
अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अगर प्रदेश में बनती है तो उत्तराखंड के लोंगो को दिल्ली की तर्ज पर आयोध्या के दर्शन और तीर्थ यात्रा फ्री होगी। मुस्लिम समुदाय के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय को करतारपुर साहब जाने का प्रावधान होगा। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव-2022 से पहले पूरा घोषणा पत्र जारी होगा। भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20 साल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नही किया है। दोनों पार्टियों के पास एक दूसरे का स्टिंग है। दोंनो पार्टियां उत्तराखंड को लूटने में लगी है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की नीयत नही की वह स्कूल और हॉस्पिटल बनाएंगे। आप की सरकार एक बार उत्तराखंड में आई तो सभी गरीब लोगों का भला होगा।
ऑटो चालकों का भाई बनने आया हूँ- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि समस्या तो चलती रहेंगी। वह हरिद्वार में ऑटो चालकों से अपना रिश्ता बनाने आए हैं। ऑटो चालकों का भाई बनने आए हैं। उन्होंने कहा कि आज के बाद सभी ऑटो चालकों की सारी समस्या मेरी है। उत्तराखंड में सरकार आई तो सिस्टम पूरा बदलेंगे। आप की एक बार सरकार बना दो। जितने बेवजह के शासनादेश, पेच, कानून सभी बदलेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें तारीफ नही तो वोट दीजिए? केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑटो चालकों की इज्ज़त है। दिल्ली में उलट सुलट कानूनों को उन्होंने बदल दिया है। दिल्ली में ऑटो चालकों का किराया कमेटी के सामने ही किराया तय किया गया है। वहा किराया बढ़ाने में ऑटो चालकों की अहम भूमिका रही है। दिल्ली में ऑटो चालक उन्हें छोटा भाई मानते है। ऑटो पर लगे चार्जिंग माफ कर दिया है। फ़ेसलेस सर्विस कर दी गई है। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की, कि वह अगले चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें।
दिल्ली में पार्टी की सरकार बनने में 70 फीसदी योगदान ऑटो वालों का
केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वाहनों में आम आदमी पार्टी के बैनर-पोस्टर लगाएं और एक बार उत्तराखंड में सरकार बनाने का मौका दें। केजरीवाल ने ऑटो वालों से कहा कि दिल्ली में जब उनकी पार्टी ने सरकार बनाई थी तो उसमें 70 फीसदी योगदान ऑटो वालों का था। उन्होंने मौजूद सभी ड्राइवर्स से कहा कि वे सरकार बनाने में मदद करें, उनकी समस्याओं का समाधान आम आदमी पार्टी कर देगी।