उत्तराखंड: जाने किस माह से शुरू होगी आदि कैलाश यात्रा, इस बार श्रद्धालुओं को मिलेगी यह सुविधा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड  में स्थित आदि कैलाश यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बुकिंग करानी भी शुरू कर दी है।

13 मई से आदि कैलाश यात्रा होगी शुरू

मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल विकास निगम इस बार 13 मई से आदि कैलाश यात्रा शुरू करने जा रहा है। जिसमें इस यात्रा के लिए अभी तक 210 श्रद्धालुओं ने कुमाऊं मंडल विकास निगम में बुकिंग कराई है। इसके अलावा आदि कैलाश यात्रा को इस बार हेली सेवा से भी जोड़ा जा रहा है।

पहली बार टनकपुर से सड़क यात्रा कम समय में होगी पूरी

जानकारी के अनुसार केएमवीएन की ओर काठगोदाम से आदि कैलाश की यात्रा आठ दिन में पूरी होती है। जिसमें श्रद्धालुओं को कैंची, जागेश्वर, पाताल भुवनेश्वर समेत अन्य मंदिरों के भी दर्शन कराए जाते हैं। लेकिन इस साल पहली बार टनकपुर से सड़क यात्रा से श्रद्धालु चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश की यात्रा पांच दिन में कर पाएंगे।